निक्की कुमारी

Beauty Tips

छठ पूजा पर लगाएं मेहंदी के ये आसान डिजाइन्स: Easy Mehndi Design

इस छठ पूजा में अपने हाथों की शोभा बढ़ाना चाहती हैं, तो आपको मेहंदी के कुछ इजी डिजाइन्स पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए।

अगर आपके पास टाइम कम है, तो आपको सिंपल सर्कल मेहंदी का ये डिजाइन जरूर ट्राई करना चाहिए। ये काफी इजी है।

सिंपल सर्कल डिजाइन

अगर आप सिंपल मेहंदी का कोई यूनिक डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो आपको ये डिजाइन ट्राई करना चाहिए। ये काफी खूबसूरत है।

रंगोली स्टाइल मेहंदी

बैक हेंड बेल मेहंदी का ये खूबसूरत डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देगा। इसे आप केवल 15 मिनट में लगा सकती हैं।

बैक हैंड बेल

साइड बेल काफी कूल लगती है। इससे आपके हाथ बहुत ही प्यारे दिखेंगे। इस डिजाइन को आप खुद भी थोड़ी मेहनत के साथ बना सकते हैं। 

साइड हैंड बेल

ट्रेडिशनल मेहंदी का ये डिजाइन किसी का भी दिल जीत सकता है। इसे लगाने के बाद आपके हाथों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाएगी।

ट्रेडिशनल सर्कल डिजाइन

स्क्वायर मेहंदी डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। इसे लगाना भी काफी आसान है। इसे लगाने के बाद आपके हाथ बहुत ही प्यारे दिखेंगे।

स्क्वायर मेहंदी

निक्की कुमारी

सोने से पहले करें ये 7 काम, स्किन रहेगी हमेशा जवां: Anti Aging Tips