प्रतिमा सिंह
मेकअप में हर कोई माहिर नहीं हो सकता लेकिन इसके बेसिक्स को अच्छी तरह से समझ लें तो हर बार आप परफेक्ट मेकअप कर पाएंगी।
मेकअप से पहले क्लीन्जर करें। उसके बाद स्किन पोर्स को कसने के लिए टोनर का प्रयोग करें, और फिर एक हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं।
सीटीएम रूटीन
चेहरे की क्लिनींग और मॉइस्चराइज करने के बाद चेहरे के साथ ही हाथ और पैर पर भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें। इससे चेहर परफेक्ट लुक दे सकता है।
सनस्क्रीन
प्राइमर को अपने टी-ज़ोन, ठोड़ी, माथे पर लगाएं। हाथों से ऊपर की ओर इसे धीरे से अपनी त्वचा में दबाएं। फिर मेकअप शुरू करने से पहले थोड़ा रुकें।
प्राइमर
पूरे चेहरे पर बेसिक टोन के साथ फाउंडेशन लगाएं। ध्यान रखें कि ज्यादा फाउंडेशन का यूज न करें। इसे अपनी नेचुरल स्किन से मिलता-जुलता रखें।
फाउंडेशन
चेहरे पर डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या दाग-धब्बे हैं तो आपके लिए कंसीलर बेहद जरूरी है। इसका यूज सिर्फ वहीं पर करें जहां बेहद जरूरी हो।
कंसीलर
मेकअप को सेट करने के लिए पूरे चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। ब्रश की मदद से ब्लश को चीकबोन्स से लेकर हेयरलाइन तक लगाएं।
कॉम्पैक्ट और ब्लश
अंत में आई लाइनर और काजल लगाएं। इसके बाद मस्कारा लगाकर अपनी पसंदीदा शेड की लिपस्टिक लगाएं। लिप लाइनर लगाना न भूलें।
आईलाइनर और लिपस्टिक
प्रतिमा सिंह