DIY HACKS

पुराने मोजे को इन चीजों के लिए दोबारा करें इस्तेमाल

निधि मिश्रा

अक्सर हम पुराने मोजे को फेंक देते है। आज हम पुराने को दोबारा इस्तेमाल करने के टिप्स बताएंगे।

कवर बनाएं

तेल की शीशी या दूध की बोतल  पर आप पुराने मोजे से कवर  बना सकती है।

मोजे से बनाएं गुड़ियां

प्लास्टिक के खिलौने की बजाए आप बच्चे के लिए पुराने मोजे में खराब कपड़े डालकर गुड़ियां बनाएं।

बर्तन धोने का स्क्रब बनाएं

पुराने मोजे से बर्तन धोने का स्क्रब बना सकते है। इसके लिए सॉक्स को छोटे शेप में काटकर स्क्रब के आकार में सिल लें।

सैंडल का कवर

सैंडल अक्सर बिना कवर के गंदे हो जाते है। ऐसे में पुराने सॉक्स में सैंडल को कवर करके रखने से उन पर धूल मिट्टी नही जमेगी।

ग्लास विंडो को करें साफ

ग्लास विंडो को अक्सर साफ करने के बाद दाग रह जाते है। इसके लिए आप पुराने मोजे का इस्तेमाल करके शीशे को चमका सकते है।

गाड़ी करें साफ

अक्सर लोग गाड़ी को साफ करने के लिए महंगे डस्‍टर और कपड़े खरीदते है। इसकी जगह पुराने मोजे से भी गाड़ी साफ कर सकते है।

CLEANING TIPS

गैस स्टोव को साफ करने का सही तरीका

निधि मिश्रा