CLEANING TIPS

गैस स्टोव को साफ करने का सही तरीका

निधि मिश्रा

खाना बनाते समय गैस स्टोव गंदे हो जाते हैं, लेकिन कुछ घरेलू टिप्स की मदद से इन्हें साफ करना आसान हो जाता है।

सिरके का इस्तेमाल

एक कटोरी में सिरका लें। उसमें बर्नर को भिगो दें। कुछ देर बाद ब्रश की मदद से साफ करें।

टूथब्रश से सफाई

बर्नर को गहराई से साफ करने के लिए टूथब्रश  का इस्तेमाल करें। टूथब्रश में नमक लगाकर  साफ करने से बर्नर साफ हो जाएगा।

साबुन से करें साफ

स्टील के जूने में साबुन लगाकर बर्नर  का साफ करना शुरू करें। कुछ देर  बाद पानी से साफ करें।

लोहे के जूने का प्रयोग

 बर्नर पर काले धब्बे को साफ करने के लिए  लोहे के जूने का इस्तेमाल करें। इससे बर्नर के  छिद्रों पर जमी गंदगी साफ हो जाएगी।

बेकिंग सोडा

लंबे समय से बर्नर की सफाई नही की हो, तो बेकिंग  सोडा अच्छा ऑप्शन है। बर्नर पर बेकिंग सोडा  छिड़कर छोड़ दें। फिर ब्रश से साफ करें।

नींबू से करें साफ

बर्नर को साफ करने के लिए आधा नींबू काटकर  उस पर रगड़ना शुरू करें। कुछ देर बाद  गीले कपड़े से पोछ लें।

CLEANING TIPS

जली हुई प्रेस को साफ करने के तरीके

निधि मिश्रा