स्वाति कुमारी
आपको टाइट फिटिंग वाले कुर्ते पसंद है, तो सिल्क मेड चूड़ीदार कुर्ता ट्राई कर सकते है। चूड़ीदार के अलावा टाइट फिटेड जींस के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं।
सिल्क कुर्ता और चूड़ीदार पजामा
इन चायनीज़ कॉलर वाले कुर्ते को आप दिवाली या फिर अन्य किसी भी ख़ास मौक़े पर भी पहन सकते हैं। ऐसे कुर्ते जींस के साथ भी काफी अच्छे लगते हैं।
डॉबी प्रिंटेड लॉन्ग कुर्ता
सिल्क ब्लेंड कुर्ता-पजामा हर फंक्शन की जान होता है। इनके फैब्रिक भी काफी सॉफ्ट होते हैं, जिसे आप काफी समय तक कैरी करके रख सकते है।
सिल्क ब्लेंड कुर्ता-पायजामा
ब्लैक कुर्ते के साथ बनारसी प्रिंट नेहरू जैकेट आपको अलग लुक देगा, जो बेहद क्लासी लगेगा। इस तरह के आउटफिट को दिवाली ताश पार्टी में पहन सकते हैं।
ब्लैक कुर्ता- बनारसी नेहरू जैकेट
सिल्क कुर्ते के साथ धोती पैंट का कॉम्बिनेशन क्लासी लगता है। आप चाहे तो दिवाली पार्टी में किसी भी रंग के सिल्क कुर्ते के साथ धोती पैंट स्टाइल कर सकते हैं।
कुर्ता-धोती पेंट के साथ
ड्रेप्ड कुर्ता अपने एसिमेट्रिक डिजाइन के लिए काफी ट्रेंड में है। फ्लोरल जैकेट के साथ ये कॉम्बिनेशन आपकों ट्रेंडी के साथ-साथ रॉयल लुक भी देगा।
फ्लोरल जैकेट-ड्रेप्ड कुर्ता सेट
ब्लैक कुर्ता-पजामा सेट आपकों दिवाली पार्टी में सबसे अलग लुक दे सकता है। आउटफिट के साथ ब्रोच ऐड करेंगे, तो आपका लुक निखरकर सामने आएगा।
ब्लैक कुर्ता सेट
यह आउटफिट आपकों पार्टी में एक एथनिक टच देगा। आप चाहें तो बिना कंट्रास्ट वाली धोती के साथ शिमर वाला ब्लेंडेड सिल्क कुर्ता पहन सकते हैं।
धोती कुर्ता सेट-जैकेट
स्वाति कुमारी