दिवाली पार्टी में सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड रेड कलर के इन सूट्स को करें ट्राई

Diwali 2023

स्वाति कुमारी

सोनम कपूर ने गोल्डेन वर्क वाला रेड हाई नेक सूट पहना है। आउटफिट के साथ उन्होंने गोल्डेन झुमके और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है।

सोनम बाजवा ने रेड फ्रंट कट कुर्ता और शरारा पहना हैं। वेवी हेयर स्टाइल और सिल्वर चोकर उनके आउटफिट पर काफी जच रहा हैं।

सरगुन मेहता ने रेड प्रिंटेड अनारकली सूट के साथ हैवी झुमके पेयर किए हैं, जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है।

सारा अली खान ने गोटा पट्टी वर्क वाले रेड अंब्रेला कट कुर्ती के साथ मैचिंग चूड़ीदार पहना है। उन्होंने लाल बिंदी और झुमकों से लुक पूरा किया है।

अनन्या पांडे ने लाल रंग का अनारकली सूट पहना है, जिसके दुपट्टे पर ज़िगज़ैग लेस लगी हुई है। बालों में बन और माथे पर बिंदी लगाई है।

ऐश्वर्या राय रेड कलर के एंब्रॉयड्रेड अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं। स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी किया है।

मनुषी छिल्लर ने रेड कलर का मिरर वर्क वाला सूट पहना है। लाइट मेकअप और स्लीक हेयर बन उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

बिपाशा बसु ने रेड सूट पहना है, जिस पर जरी का वर्क है। सटल मेकअप और पोनीटेल लुक में अभिनेत्री एलिगेंट लग रही हैं।

रेड डीप नेक अनारकली सूट के साथ अदिति राव हैदरी ने गोल्डन चोकर और मैचिंग झुमका पहना है। इस आउटफिट में वह गॉर्जियस लग रही है।

मीरा राजपूत कपूर के इन लुक्स को दिवाली पार्टी में करें रीक्रिएट

Diwali 2023

स्वाति कुमारी