निक्की कुमारी
Lifestyle
डाइनिंग रूम घर का अहम हिस्सा है, जहां रात को फैमिली के साथ खाना खाते हुए आप एंजॉय कर सकते हैं। इसे सजाने के लिए हम लाए हैं कुछ खास डेकोरेशन आइडिया-
एक एस्थेटिक लुक के लिए फ्लोरल क्लॉथ वाले टेबल के साथ आप प्यारे-प्यारे फूलों से भरा वाज अपने डाइनिंग रूम में लगा सकते हैं। इससे इसकी खूबसूरती बढ़ जाएगी।
टेबल वाज से सजाएं
खूबसूरत एस्थेटिक लाइट्स के साथ मिरर आपके डाइनिंग रूम की शोभा बढ़ा देगा। ऐसे कमरे में खाना खाते हुए, तो सभी की भूख बढ़ जाएगी।
मिरर और लाइट्स लगाएं
अगर अपने डाइनिंग एरिया को आप सबसे खास बनाना चाहते हैं, तो इस तरह के डेकोरेशन आइटम्स इसमें आपकी मदद करेंगे।
डेकोरेशन आइटम्स लगाएं
गार्डनिंग लवर्स के लिए इस तरह के डाइनिंग रूम डेकोरेशन थीम परफेक्ट रहेंगे। ऐसे रूम में खाना खाने का अपना ही मजा है।
प्लांट्स लगाएं
डाइनिंग रूम को एक सिंपल लुक देना चाहती हैं, तो उसे आप इस तरह के क्लासी वुडेन फर्नीचर के साथ डिजाइन कर सकती हैं। ये कमाल का लुक देगा।
क्लासी वुडेन फर्नीचर
अगर आपको एंटीक चीजों का शौक है, तो इस तरह की ग्लास प्लेट्स को आप वॉक डेकोर की तरह डाइनिंग रूम में लगा सकते हैं।
प्लेट वॉल डेकोरेशन
निक्की कुमारी
बालकनी को सजाने के लिए बेस्ट हैं ये डेकोरेशन आइडिया: Balcony Decoration Ideas