घर पर तैयार करें ये 8 तरह की टेस्टी दाल 

Dal Recipes

निक्की मिश्रा

अरहर दाल, प्याज, लहसुन डालकर अच्छे से उबालें। इसके बाद अपना पसंदीदा तड़का लगाएं।

अरहर दाल तड़का 

मूंग, मसूर, चना, अरहर जैसे दालों को मिक्स करके बनाएं। इससे भरपूर रूप से प्रोटीन मिलेगा। 

मिक्स दाल 

उबले हुए साबुत उड़द दाल और राजमा में मक्खन और क्रीम मिक्स करके यह बनाई जाती है।

दाल मखनी 

अरहर, चना दाल और मूंगदाल में खड़े मसालों का तड़का लगाकर ढाबा स्टाइल में दाल बना सकते हैं।

ढाबा स्टाइल दाल 

चना दाल को पकाकर प्याज, करी पत्ता, हरी मिर्च, अमचूर पाउडर, गर्म मसाले इत्यादि का तड़का लगाते हैं।

सिंधी दाल 

चना दाल या अरहर दाल में तोरई को मिक्स करके पका लें। इसके बाद तड़का लगाकर गर्मागर्म खाएं।

तोरई दाल

इसे पकाने के लिए भिगोए चना दाल में लौकी, टमाटर, हरी मिर्च डालकर, प्याज, इत्यादि को डालकर पकाएं। 

लौकी चना दाल 

तुअर दाल में पीस खटाई मिक्स करके तैयार की जाती है, जिसमें राई और जीरा का तड़का लगता है।

खटाई की दाल 

मूंगफली से बना सकते हैं ये 8 हेल्दी और स्वादिष्ट डिशेज़

Peanuts Recipes

निक्की मिश्रा