Renuka Goswami
स्किन का ख्याल रखने या लंबे बिजी शेड्यूल के बाद स्किन को पैंपर करने के लिए समय-समय पर स्क्रब और फेशियल लेना जरूरी होता है।
मार्केट में आजकल कई वैरायटी मौजूद हैं। ऐसे में आप भी घर पर पार्लर से बढ़िया निखार चाहती हैं, तो ग्लोइंग स्किन के लिए डायमंड फेशियल कर सकती हैं।
फेशियल से डल स्किन भी हाइड्रेटेड और रिफ्रेशिंग महसूस होने के साथ ग्लोइंग नजर आती है। इसीलिए आज हम आपके लिए डायमंड फेशियल की विधि लेकर आए हैं।
घर में डायमंड फेशियल के लिए आपको 1 चम्मच चिया सीड्स, 2 चम्मच चावल का आटा, दूध, शहद, एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल्स की जरूरत होगी।
जरूरी इंग्रेडिएंट्स
डायमंड फेशियल के लिए दूध में चिया सीड्स को डालकर भीगा दें और फिर एक महीन पेस्ट बना लें। चिया सीड्स पेस्ट बनाने के बाद सभी इंग्रेडिएंट्स को एक साथ मिलाएं।
ऐसे करें तैयार
चिया सीड्स पेस्ट और बाकी सामग्री से तैयार किया गया पेस्ट चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। अप्लाई करने के 20 से 25 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।
ऐसे करें अप्लाई
डायमंड फेशियल पेस्ट अप्लाई करने के बाद चेहरे को अच्छे से साफ करें। और बाद में डेली स्किन केयर जैसे मॉइश्चराइजर, टोनर और सीरम लगाना न भूलें।
करें स्किन केयर