श्वेता
तुलसी को लेकर कई मान्यताएं हैं कि तुलसी को घर के आंगन में बीचो-बीच कार्तिक मास में लगाना शुभ माना जाता है।
ऐसी ही एक मान्यता है कि रविवार के दिन तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की कहानी।
रविवार भगवान विष्णु का प्रिय वार है और तुलसी भी भगवान विष्णु को प्रिय है इसलिए इस दिन तुलसी को नहीं छूना चाहिए।
केवल रविवार को ही नहीं बल्कि एकादशी के दिन भी तुलसी में जल चढ़ाने और पत्ते तोड़ने को गलत माना गया है।
रविवार को तुलसी तोड़ने से घर में धन की कमी होने लगती है और गरीबी अपने पैर पसारना शुरु कर देती है।
रविवार के दिन तुलसी का पौधा नहीं छूना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से तुलसा जी नाराज हो जाती हैं और आपके जीवन में परेशानियां आने लगती हैं।
रविवार को देवी तुलसी विष्णु ध्यान में लीन रहती हैं और विश्राम करती हैं। उनके ध्यान में विघ्न न हो इस कारण रविवार को तुलसी के पत्ते नहीं छूने चाहिए।
वास्तू के हिसाब से अगर रविवार को आप तुलसी का पौधा छुएंगे या पानी देंगे तो तुलसी का पौधा सूख जाएगा और खराब हो जाएगा।
श्वेता