स्प्रिंग सीज़न में इन 7 टिप्स की मदद से करें घर का डेकोरेशन

Decoration Tips

स्वाति कुमारी

 स्प्रिंग सीज़न में अपने घर को सजाने के लिए आप आर्टिफिशियल या असली फूलों का सहारा लें। गेंदा, रजनीगंधा, सूरजमुखी और चेरी का फूल आदि के प्लांट्स से घर को आप सजा सकती हैं।

आप वसंत ऋतु में अपने घर के पर्दो का थीम फ्लोरल प्रिंट रखें। ये देखने में काफी खूबसूरत लगेंगे। घर को सजाने के लिए आप फ्लावर वॉलपेपर का भी सहारा ले सकती हैं।

वसंत ऋतु में कई बार घर के बाहर से अजीब अजीब सी बदबू आने लगती है। ऐसे में आप घर की टेबल पर कुछ खुशबू वाले कैंडल रखें। ये आपके रूम को फ्रेश रखने में मदद करेंगे।

आपके कमरे में बेड के ऊपर अगर खाली दीवारें है, तो आप उनपर ओपन सेल्फ लगा सकती हैं। ऐसा करने से आप फोटोज़ को ऑर्गेनाइज कर पाएंगी। 

हैंडक्राफ्ट्स वॉल हैंगिंग्स की मदद से भी आप घर को खूबसूरत बना सकते हैं। इसके लिए आप कलरफुल सैंड पेपर्स और फेदर्स जैसी चीजों का इस्तेमाल करें।

 बाजार में लिविंग रूम में लगाने वाले वॉल प्लांट मिल जाएंगे, जो देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। इसके साथ ही ये आपके घर को मॉडल लुक देते हैं। 

फैंसी लैंप शेड आपके घर को एक नया लुक दे सकते हैं। आप अपने बेड या सोफे के दोनों तरफ एक छोटा टेबल रखें और उसके एक मल्टीकलर्ड का लैंप शेड रख दें।

 वसंत ऋतु में इन फूलों से सजाएं घर की बालकनी

Decoration Tips

स्वाति कुमारी