प्रतिमा सिंह
मल्टी यूज़ होने वाला जूट फिर से चलन में आ चुका है। जूट का प्रयोग घर को सजाने में भी किया जा सकता है। इससे आप अपने घर को ट्रेंडी लुक दे सकते हैं।
जूट का प्रचलन
आप घर पर पुरानी बोतलों या जार पर जूट लपेटकर उससे सुदंर शो पीस बना सकते हैं। पुरानी चीजों से जूट शो पीस बनाने से आपकी क्रिएटिवी भी निखर जाएगी।
जूट से बना बोतल
जूट का रंग सुनहरा होता है और इसकी मदद से बने कर्टन आप खिड़की और दरवाजों पर लगाकर अपने घर को बहुत ही अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं।
जूट के पर्दे
अपने घर के खिड़की और दरवाजे पर जूट के परदे और फर्श पर जूट की कालीन आपके घर को बेहद अलग और आकर्षक लुक देने में मदद करेगा।
जूट का कालीन
डैकोरेशन के लिए आप जूट से बने शो पीस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस तरह के जूट से बने ब्यूटीफुल शो पीस आइटम्स आपके घर डिफरेंट लुक देेंगे।
हैंडमेड प्रोडक्ट्स
मार्केट में जूट के बने फर्नीचर कवर आसानी से मिल जाते हैं। आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। जूट के बने किसी बैग को काटकर इसे सुंदर डिजाइन में सिल दें।
फर्नीचर के लिए
आप फल और सब्जियों को रखने के लिए स्टाइलिश बास्केट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। चाहे तो इसमें डेली यूज वाले मेकअप प्रोडक्ट भी रख सकती हैं।
स्टाइलिश जूट बास्केट
प्रतिमा सिंह