प्रतिमा सिंह

अदा शर्मा से जानें उनकी खूबसूरती के ब्यूटी सीक्रेट्स

   Celebs Beauty Tips

एक्टिंग और सुंदरता के कारण अदा शर्मा की फैन फॉलोविंग बढ़ती जा रही है और ऐसे में हर लड़की जानना चाहती है कि उनकी खूबसूरती का राज़ क्या है।

अदा शर्मा की ब्यूटी सीक्रेट्स को आप फॉलो करके उनकी तरह ही खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं। इनसे चेहरे के दाग-धब्बे और झुर्रियां भी गायब भी हो जाते हैं।

अदा शर्मा आपकी त्वचा के लिए क्लींजिंग ऑयल फेस वॉश का यूज करती हैं। क्योंकि सभी धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए अपने चेहरे को साफ करना बहुत जरूरी है।

   क्लींजिंग ऑयल फेस वॉश

अदा का मानना है कि चेहरे को साफ करने और उन्हें हाइड्रेटेड रखने के लिए नहाने के बाद हर दिन फेस टोनर लगाना जरूरी है। वह गुलाब जल टोनर को लगाती हैं।

           गुलाब जल टोनर

खूबसूरत एक्ट्रेस अपनी स्किन को मॉइश्चराइज रखने और ड्राइनेस को खत्म करने के लिए अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं।

               मॉइश्चराइजर

चेहरे के सन-प्रोटेक्शन के लिए अदा शर्मा अपने स्किन रूटीन में घर से निकलने से पहले SPF 30 या उससे अधिक सनस्क्रीन जरूर लगाना नहीं भूलती हैं।

               सनस्क्रीन

उनका मानना है कि चमकती स्किन के लिए त्वचा का अंदर से हाइड्रेट रहना बेहद जरूरी है। इसलिए वह रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी  पीती हैं।

             हाइड्रेशन

प्रतिमा सिंह

Bridal Makeup : इस साल वेडिंग में छाए रहेंगे ये टॉप ब्राइडल मेकअप लुक्स