बिना गैस जलाए घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपी 

निक्की मिश्रा

Recipe  

अनार, अंगूर, कीवी, संतरा, केला जैसे पसंदीदा फलों को काटकर इसमें काला नमक, व्हीप क्रीम, जीरा पाउडर और चाट मसाला डालकर सर्व करें।

फ्रूट सलाद

बिस्किट को छोटे-छोटे टुकड़ों में क्रश करके इसमें दूध, बटर और चीनी डालकर बेकिंह ट्रे में डालकर सेट करें और ड्राईफ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।

बिस्किट केक

ब्रेड के साइड में बटर लगाकर इसमें पाइनएप्पल के स्लाइड डालें और फिर स्वादानुसार काला नमक और क्रश किया हुआ पाइनएप्पल डालें और फिर सर्व करें।

पाइनएप्पल सैंडविच

स्प्राउटेड मूंगदाल में प्याज, हरी मिर्च, गाजर, टमाटर और हरा धनिया डालकर इसमें स्वादानुसार नमक डालें और अच्छे से मिक्स करके सर्व करें।

मूंगदाल स्प्राउट्स

खीरे को कद्दूकस करके इसमें दही, जीरा पाउडर, बारीक कटा प्याज, काला नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें और थोड़ा सा बारीक धनिया डालकर सर्व करें।

खीरे का रायता

मुरमुरे में सेव, पापड़ी, दही, सॉस, हरी चटनी, रोस्टेड मूंगफली, हरा धनिया, हरी मिर्च और स्वादानुसार नमक डालकर इसे सर्व करें।

भेल

दो ब्रेड के स्लाइस में हरी चटनी लगाकर इसमें गाजर, प्याज, खीरा के स्लाइड काटकर काटें और ऊपर से चीज स्लाइस डालकर सर्व करें।

वेज सैंडविच

लेमन टी पीने के फायदे और रेसिपी

निक्की मिश्रा

Health