COOKING TIPS

 टमाटर की जगह सब्जी में  इन चीजों का करें इस्तेमाल

निधि मिश्रा

टोमेटो सॉस

सब्जी या अन्य सामग्री में टमाटर  की बजाए आप टोमेटो सॉस का इस्तेमाल कर सकते है।

गाजर

सब्जी में आप टमाटर की जगह  गाजर का पेस्ट तैयार करके  डाल सकते है।

दही

सब्जी में खटास के लिए आप टमाटर की जगह आप दही को फेंटकर डालकर सकते है।

चुकंदर

सब्जी में टमाटर जैसा लाल रंग  पाने के लिए आप चुकंदर के पेस्ट  का इस्तेमाल कर सकते है।

लाल शिमला मिर्च

सब्जी की रंग बढ़ाने के लिए आप लाल शिमला मिर्च के पेस्ट में सिरका मिला लें। फिर इसे टमाटर की जगह इस्तेमाल करें।

अमचूर पाउडर

सब्जी में टमाटर जैसा खट्टापन  पाने के लिए आप अमचूर पाउडर  का प्रयोग कर सकते है।

कद्दू

कद्दू में मिठास और गाढ़ापन होता है। इसलिए आप इसकी प्यूरी को टमाटर की जगह सब्जी में डाल सकते है।

COOKING TIPS

टेस्टी परांठा बनाने के 8 टिप्स  

निधि मिश्रा