CLEANING TIPS
लकड़ी के फर्श को साफ करने
के लिए इन टिप्स लें मदद
निधि मिश्रा
लकड़ी के फर्श को एकदम नए जैसा बनाने के लिए आज हम
कुछ टिप्स बताने वाले है।
गीला पोछा ना लगाएं
लकड़ी के फर्श पर गीला पोछा रोज नही लगाना चाहिए। इससे फर्श खराब हो जाता है।
विनेगर से करें साफ
एक बाल्टी पानी में 2 कप विनेगर डालकर मिला लें। फिर इसमें डिप करके पोछा लगाने से फर्श साफ हो जाता है।
सूखे कपड़े से करें साफ
लकड़ी के फर्श को साफ करने के लिए सूखे कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते है। इससे फर्श के दाग चुटकियों में साफ हो जाते है।
क्लीनिंग करें
लकड़ी के फर्श पर कुछ भी गिरने के तुरंत बात ही साफ करना बेहद जरूर होता है। ऐसा ना करने से फर्श पर दाग जम जाते है।
वैक्यूम क्लीनगर का करें इस्तेमाल
लकड़ी के फर्श को साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते है। इससे धूल साफ हो जाती है।
केमिकल बेस्ड क्लीनर ना करें यूज
केमिकल बेस्ड क्लीनर से फर्श को साफ करने से बचना चाहिए। इससे लकड़ी के फर्श जल्दी खराब हो जाते है।
ऑयलिंग करें
लकड़ी के फर्श पर समय- समय पर ऑयलिंग करना जरूरी होता है। इससे फर्श साफ और नया जैसा हो जाता है।
CLEANING TIPS
घर का शीशा साफ करने के
लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
निधि मिश्रा
Learn more