CLEANING TIPS

घर का शीशा साफ करने के  लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

निधि मिश्रा

विनेगर

शीशे को साफ करने के लिए विनेगर गिराएं और कुछ देर के बाद इसे सूती के कपड़े से पोछ लें।

नींबू का रस

आप नींबू शीशे को नींबू के रस से भी साफ कर सकते है। नींबू गंदगी को काटने में काफी मदद करता है।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से भी शीशा साफ हो जाता है। बेकिंग सोडा को शीशे पर छिड़क दें और कुछ देर के बाद कपड़े से पोंछ लें।

टेलकम पाउडर

शीशे को पानी से साफ करने के बजाए आप टेलकम पाउडर छिड़क दें और कुछ देर के बाद कपड़े से पोंछ लें।

न्यूज पेपर का इस्तेमाल

घर में दीवार पर शीशे को नए जैसा चमकाने के लिए आप न्यूज पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते है।

नमक और नींबू का रस

एक कटोरी में नींबू का रस और नमक डालकर मिला लें। फिर इसमें मिश्रण को शीशे पर लगाकर साफ करें।

अन्य टिप्स

इन सभी चीजों के अलावा आप अल्कोहल, शेविंग क्रिम की मदद से भी शीशे को साफ कर सकते है।

CLEANING TIPS

कांच के बर्तन पर लगे दाग को इन  टिप्स की मदद से करें साफ

निधि मिश्रा