CLEANING TIPS

लैपटॉप स्क्रीन और कीबोर्ड को  इन टिप्स की मदद से करें साफ

निधि मिश्रा

लैपटॉप स्क्रीन और कीबोर्ड पर रोजाना काम  करने से गंदगी जम जाती है। आज हम आपको  इसे साफ करने का तरीका बताएंगे।

लैपटॉप करें बंद

स्क्रीन साफ करने से पहले लैपटॉप को बंद करें। लैपटॉप को बंद करने के 10 मिनट के बाद स्क्रीन साफ करें, नहीं तो लैपटॉप खराब हो जाएगा।

वाइप्स करें इस्तेमाल

लैपटॉप को साफ करने के लिए आप वाइप्स का इस्तेमाल कर सकते है। इससे स्क्रीन अच्छे से साफ हो जाता है।

स्क्रीन करें साफ

लैपटॉप की स्क्रीन को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लोथ का इस्तेमाल करें।

कीबोर्ड करें साफ

कीबोर्ड को साफ करने के लिए एक सूखा कपड़ा लें और उससे पोंछ लें। आप कीबोर्ड को कंप्रेस्ड एयर से भी साफ कर सकते है।

सॉफ्ट ब्रश का करें इस्तेमाल

कीबोर्ड को साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें। कीबोर्ड के बटन के बीच में फसी गंदगी को रूई से साफ करें।

अल्कोहल बेस्ड क्लीनर

लैपटॉप को साफ करने के लिए अल्कोहल बेस्ड क्लीनर यूज करें। यह जल्दी सूख जाते है, जिस वजह से लैपटॉप को कोई नुकसान नहीं होता है।

इस बात का रखें ध्यान

लैपटॉप को साफ करने के लिए पानी या लिक्विड सॉल्यूशन का इस्तेमाल ना करें। इससे लैपटॉप के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है।

CLEANING TIPS

बाथरूम के नल को इन टिप्स की  मदद से करें साफ 

निधि मिश्रा