CLEANING TIPS

बाथरूम के नल को इन टिप्स की  मदद से करें साफ 

निधि मिश्रा

घर में बाथरूम में लगे नल कुछ समय के बाद  काले पड़ने या जंग लगने लगती है।यहां बाथरूम के  नल को साफ करने के आसान टिप्स बताएंगे।

बेकिंग सोडा

1 कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे नल पर लगाकर साफ कर लें। 

डिटर्जेंट पाउडर

1 कटोरी में थोड़ा डिटर्जेंट पाउडर लें और उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को नल पर लगाएं और पानी से साफ करें।

नींबू का रस

एक नींबू को बीच से आधा काट लें और उसे नल पर 15 मिनट तक रगड़े। फिर कुछ देर बाद नल को साफ पानी से धो लें।

सफेद सिरका

विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को नल पर लगाकर रगड़कर पानी से साफ करें।

डिशवॉश लिक्विड

डिशवॉश लिक्विड में स्क्रबर को डिप करें। फिर नल पर जमी गंदगी पर स्क्रबर को रगड़े और कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें।

ब्लीच

नल की गंदगी को साफ करने के लिए ब्लीच पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को नल पर रगड़कर साफ करें।

CLEANING TIPS

लकड़ी के बर्तनों को ऐसे करें साफ

निधि मिश्रा