CLEANING TIPS
खिड़कियों को साफ करने के
लिए इन टिप्स को करें फॉलो
निधि मिश्रा
विंडो क्लीनिंग डस्टर
खिड़की को आसानी से साफ करने के लिए सबसे पहले विंडो क्लीनिंग डस्टर से धूल- मिट्टी साफ करें।
डिश वॉशिंग लिक्विड
डिश वॉशिंग लिक्विड को पानी में डालकर घोल बनाएं। फिर स्क्रबर की मदद से खिड़कियों को साफ कर लें।
न्यूज पेपर से करें साफ
आपके घर में कांच की खिड़कियां है, तो आप न्यूज पेपर को गीला करके साफ कर सकते है।
टूथब्रश की लें मदद
खिड़कियों में मौजूद डिजाइन और कोनों की गंदगी को साफ करने के लिए टूथब्रश की मदद ले सकते है।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। फिर स्क्रबर की मदद से खिड़कियों को रगड़कर साफ कर लें।
विनेगर से करें साफ
एक स्प्रे बोतल में पानी और विनेगर का घोल तैयार करें। फिर इसे विंडो पर स्प्रे करें और कपड़े की मदद से साफ कर लें।
कपड़े से करें साफ
अगर खिड़कियां ज्यादा गंदी नही है, तो आप इन्हें गीले कपड़े की मदद से भी साफ कर सकते है।
डिटर्जेंट का घोल
डिटर्जेंट में पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें। फिर सॉफ्ट स्क्रबर को इस घोल में डिप करके खिड़कियों को साफ कर लें।
CLEANING TIPS
लकड़ी के फर्श को साफ करने
के लिए इन टिप्स लें मदद
निधि मिश्रा
Learn more