CLEANING TIPS
कपड़े धोते समय ये गलती ना करें,
हो सकती है मशीन खराब
नि
धि मिश्रा
मशीन में कपड़े धोते समय कुछ बातों
का ध्यान रखना जरूरी होता है। आपकी लापरवाही से मशीन खराब हो सकती है।
चमकीले कपड़े ना धोएं
पार्टी वेयर ड्रेसेस और चमकीले कपड़े को मशीन में ना धोएं। इनमें लगी मोती मशीन में फंस सकते है।
छोटे- छोटे कपड़े ना धोएं
मशीन में छोटे बच्चों के मोजे, रूमाल और बालों के रबड़ को धोने से बचें, क्योंकि ये पाइप में फंसकर आपकी मशीन खराब कर सकते है।
मशीन को क्लीन ना करना
मशीन को कपड़े धोने के बाद बाहर के अलावा अंदर के इंटरनल पार्ट्स को भी साफ करना चाहिए, नहीं तो मशीन जाम पड़ सकती है।
कंबल ना धोएं
मशीन में भारी कंबल धोते समय पूरा पानी सोख लेते है। कंबल साफ नही हो पाते है। कंबल में भारी वजन की वजह से मशीन जाम हो जाती है।
एक साथ ज्यादा कपड़े ना धोएं
मशीन में जरूरत से ज्यादा कपड़े डालकर धोने से बचना चाहिए। मशीन पर ज्यादा ओवरलोड पड़ने पर मशीन खराब हो जाती है।
CLEANING TIPS
चांदी के गहने हो गए है काले तो इन टिप्स की मदद से करें मिनटों में साफ
नि
धि मिश्रा
Learn more