CLEANING TIPS

घर पर इन टिप्स की मदद से  करें गद्दे और तकिए की सफाई

निधि मिश्रा

घर पर गद्दे और तकिए को साफ करने में परेशानी होती है। आज हम आपको इसे साफ करने के टिप्स बताने वाले है।

बैक्टीरिया ऐसे करें साफ

गद्दे और तकिए से बैक्टीरिया को बाहर निकालने के लिए 1- 2 घंटे  के लिए धूप में रख दें।

वैक्यूम क्लीनर से करें साफ

गद्दे और तकिए में जमी हुई धूल- मिट्टी को निकालने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते है।

दाग से पाएं छुटकारा

गद्दे और तकिए पर लगे चाय और सब्जी के दाग को हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड और लिक्विड सोप से साफ कर सकते है।

 लिक्विड की मदद से करें साफ

1 कटोरी में हाइड्रोजन पेरोक्साइड, गर्म पानी डालकर मिक्स करें। अब इसे स्प्रे बोतल में डालकर गद्दे और तकिए पर स्प्रे करें।

ब्रश से करें साफ

लिक्विड को स्प्रे करने के बाद आप गद्दे और तकिए को ब्रश या किसी कपड़े से दाग वाली जगह को पोछ लें। इससे दाग साफ हो जाएंगे।

CLEANING TIPS

 कपड़े धोते समय ये गलती ना करें,  हो सकती है मशीन खराब 

निधि मिश्रा