CLEANING TIPS
पीतल के बर्तन को मिनटों
में ऐसे करें साफ
निधि मिश्रा
डिशवॉश लिक्विड
लिक्विड सोप को गुनगुने पानी में
मिलाकर पीतल के बर्तन को
साफ करें।
टोमैटो केचप
टोमैटो केचप को 1 घंटेके लिए बर्तन
पर लगाकर छोड़ दें। फिर पानी
से धो लें।
नींबू से करें साफ
आधा नींबू काटकर बर्तनों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर
पानी से साफ करें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर बर्तनों पर लगा लें। कुछ देर के बाद
बर्तनों को पानी से धो लें।
सफेद सिरका
विनेगर में नींबू का रस मिलाकर एक
स्प्रे तैयार कर लें। इस मिश्रण से बर्तनों
का कालापन दूर हो जाएगा।
नमक और नींबू
नमक में 1 नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट से पीतल का बर्तन मिनटों में चमक जाएगा।
CLEANING TIPS
बाथरूम के नल को इन टिप्स की
मदद से करें साफ
निधि मिश्रा
Learn more