गायत्री वर्मा
बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए दादी नानी हमेशा तेल लगाने की सलाह देती है। बस ये ध्यान रहे कि हमें अपने बालों के हिसाब से तेल को चुनना जरुरी है।
आपके बाल हल्के और पतले हैं, तो आपको बालों में वर्जिन नारियल का तेल लगाना चाहिए। इसे नियमित रूप से लगाने पर आप खुद अंतर महसूस करेंगी।
अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आपको बादाम का तेल लगाना चाहिए। यह तेल कर्ल्स को प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाने में मदद करता है।
अगर आपके बाल मोटे है, तो ऐसे बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए जैतून के तेल से नियमित रूप से मालिश करें।
चिपचिपे बालों की समस्या रहती है, तो आंवले का तेल अच्छा विकल्प है। यह तेल बालों को चिपचिपा बनाने वाले सीबम के उत्पादन को रोकता है।
अगर आपे बाल रूखे और बेजान हैं, तो आपको अनार के बीजों का तेल या अंगूर का तेल लगाना फायदेमंद होगा।
सही तेल चुनने से काफी हद तक बालों से जुड़ी समस्याएं कम हो जाती है। अब बालों के हिसाब तेल चुनें और उसे नियमित रूप से अप्लाई करें।
स्वाति कुमारी