बालों के हिसाब से चुनें तेल, जानिए आपके लिए क्या है बेहतर

Hair Care

गायत्री वर्मा

बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए दादी नानी हमेशा तेल लगाने की सलाह देती है। बस ये ध्यान रहे कि हमें अपने बालों के हिसाब से तेल को चुनना जरुरी है। 

आपके बाल हल्के और पतले हैं, तो आपको बालों में वर्जिन नारियल का तेल लगाना चाहिए। इसे नियमित रूप से लगाने पर आप खुद अंतर महसूस करेंगी।

हल्के और पतले बाल 

अगर आपके बाल कर्ली हैं, तो आपको बादाम का तेल लगाना चाहिए। यह तेल कर्ल्स को प्राकृतिक रूप से सुंदर बनाने में मदद करता है। 

कर्ली बाल

अगर आपके बाल मोटे है, तो ऐसे बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए जैतून के तेल से नियमित रूप से मालिश करें।

मोटे और लम्बे बाल 

चिपचिपे बालों की समस्या रहती है, तो आंवले का तेल अच्छा विकल्प है। यह तेल बालों को चिपचिपा बनाने वाले सीबम के उत्पादन को रोकता है।

चिपचिपे बाल 

अगर आपे बाल रूखे और बेजान हैं, तो आपको अनार के बीजों का तेल या अंगूर का तेल लगाना फायदेमंद होगा।

रूखे और बेजान बाल 

सही तेल चुनने से काफी हद तक बालों से जुड़ी समस्याएं कम हो जाती है। अब बालों के हिसाब तेल चुनें और उसे नियमित रूप से अप्लाई करें।

तापसी पन्नू इन तरीकों से रखती हैं अपने बालों का खास ख्याल

Hair Care 

स्वाति कुमारी