रकुल प्रीत सिंह की हेल्दी
नो-कुक भेल रेसिपी
Celebs Recipes
निधि मिश्रा
सामग्री
1 कप मूंग दाल, बारीक कटा हुआ प्याज, टमाटर, आधा कप सेव, 1 कप मुरमुरे, हरी धनिया पत्ती, हरी चटनी और इमली की चटनी।
स्टेप 1
रकुल प्रीत सिंह की हेल्दी नो-कुक भेल बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में प्याज, गाजर और टमाटर को चाकू की मदद से बारीक कटा लें।
स्टेप 2
अब एक बाउल में मूंग दाल लें। फिर
इसमें प्याज, गाजर और टमाटर डालकर
अच्छे से मिला लें।
स्टेप 3
इसके बाद इसमें हरी चटनी और इमली
की चटनी डाल दें। फिर चम्मच की मदद
से अच्छे से मिक्स कर लें।
स्टेप 4
अब इसमें 2 कप मुरमुरे डाल दें। फिर इसमें नमक, चाट मसाला और नींबू
का रस डाल दें।
स्टेप 5
तैयार है रकुल प्रीत सिंह की हेल्दी नो-
कुक भेल। आप इसे बारीक कटी हुई हरी
धनिया पत्ती से गार्निंश करके सर्व करें।
बच्चों के लिए आलू से बनाएं ये रेसिपी
RECIPE
निधि मिश्रा
Learn more