प्रियंका शर्मा
स्टाइलिश सूट हो या फंकी शर्ट मेड इन हेवन एक्टर जिम सर्भ की पसंद बेहद आकर्षक और अलग होती है।
ये हैं जिम सर्भ के स्टाइलिश और आकर्षक लुक्स, जिनसे आप लें सकते हैं टिप्स-
प्रिंटेड ब्लैक सूट
दिव्यम मेहता के इस ब्लैक सूट में जिम बेहद हैंडसम लग रहे हैं। जिसमें सफेद पोल्का डॉट्स और धारीदार प्रिंट हैं।
फुल लेंथ सूट
जिम सर्भ ने यहां व्हाइट शर्ट के साथ गुच्ची का ब्लैक फुल लेंथ कोट पहनना है। साथ ही उन्होंने अपने आउटफिट के साथ मैचिंग ब्लैक बो-टाई पहनी है।
व्हाइट और ब्लैक आउटफिट
जिम इस पेर्टे डी'गो की एंब्रॉयडरी वाली ब्लैक शर्ट में काफी आकर्षक लग रहे हैं। इसे उन्होंने ब्राउन पैंट के साथ पेयर किया है।
स्ट्राइप्ड व्हाइट ब्लैक लॉन्ग सूट
गौरव खानिजो के इस लॉन्ग व्हाइट स्ट्राइप्ड सूट में जिम सर्भ काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
स्ट्राइप्ड व्हाइट आउटफिट
पेरो का ब्लू स्ट्राइप्ड और फ्लोरल एंब्रॉडरी वाले इस व्हाइट आउटफिट में जिम काफी स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे हैं।
व्हाइट ग्रे सूट
यहां जिम ने व्हाइट शर्ट के साथ गुच्ची का ग्रे सूट पहना है और इसके साथ उन्होंने ब्लैक बो-टाई पहनी है। वे इसमें काफी हैंडसम लग रहे हैं।
पर्पल डेनिम आउटफिट
ध्रव कपूर के इस पर्पल डेनिम आउटफिट में जिम ने जैकेट और मैचिंग पैंट और ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट के साथ पेयर किया है। वे काफी आकर्षक लग रहे हैं।