प्रियंका शर्मा
धीरज धूपर इस मल्टी कलर कुर्ता स्टाइल टी शर्ट के साथ इस सूट में हल्दी रेडी लग रहे हैं।
ग्रीन पैंट और ब्लैक सूट के परफेक्ट कॉन्ट्रास्ट में धीरज स्टनिंग और स्टाइलिश नजर आ रहे हैँ।
इस ऑरेंज सूट के साथ धीरज धूपर ने ब्लैक और व्हाइट रंग की शर्ट को पेयर किया है। इसमें वे काफी प्रभावशाली लग रहें है।
शाइनी ब्राइट लाल रंग के इस सूट में धीरज धूपर बहुत स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे हैं।
इस ब्लैक टाई सूट में धीरज धूपर बेहद हैंडसम लग रहे हैं। इनका ये लुक हमें बदतमीज दिल गाने में रणबीर कपूर के लुक की याद दिला रहा है।
एक इंग्लिशमेन की तरह धीरज ने ब्लैक सूट के साथ बेज रंग का ओवरकोट पहना है। इसमें वे बहुत स्टाइलिश लग रहे हैं।
पैरट ग्रीन रंग की टी शर्ट और ग्रे ओवरकोट के साथ धीरज ने स्ट्रेट लाइन पैंट पहनी हैं। ये धीरज का एक अलग और स्टाइलिश लुक है।
ब्लू रंग के इस शाइनी सूट में धीरज स्टनिंग और पार्टी रेडी नजर आ रहे हैं।
ब्लू जींस के साथ ब्राइल येलो रंग के कोट में धीरज बहुत आकर्षक लग रहे हैं।