श्‍वेता

ये टिप्स मेकअप में आयेंगे काम, नहीं पड़ेगी पार्लर की जरूरत

Bridal Makeup Tips

शादी का मेकअप दुल्हन के लिए ख़ास होता है। अगर आप अपनी शादी में खुद ही मेकअप करने की प्लानिंग कर रही हैं तो खूबसूरत दिखने के लिए इन बातों का खास ख्याल रखें।

अगर आप खुद अपना मेकअप करने वाली हैं तो शादी से एक दिन पहले पूरा मेकअप खुद से करके देखें। इससे  आपको पता लग जाएगा कि शादी के दिन आप कैसी दिखने वाली हैं।

आपका पूरा लुक आई मेकअप पर ही निर्भर करता है, इसलिए पहले ही सोच लें कि आपको किस तरह का आई मेकअप करना है। आंखों के लिए कौन सा शेड चुनना है इसपर खास ध्यान दें।

आप आर्टिफिशियल पलकों का उपयोग करके अपनी आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखा सकती हैं। इनसे आंखें बहुत प्यारी लगती हैं और आपके मेकअप में भी चार चांद लग जाते हैं।

अपनी आइब्रों को उभारने के लिए आइब्रो की हड्डियों पर हाइलाइटर का यूज़ करें। इसके लिए ज्यादातर लाइट मैट शेड्स चुनें और आईब्रो-बोन को बाहरी तरफ से हाइलाइटर से हाइलाइट करें।

होंठों पर पहले लिक्विड फाउंडेशन से बेस दें। इससे आपकी लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहेगी। उसके बाद लिप लाइनर की मदद से होंठों को शेप दें और उसके अंदर लिपस्टिक लगाएं।

मेकअप के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी खास होना जरूरी है। इसलिए शादी से कुछ दिन पहले अपनी पसंद की हेयर स्टाइल की प्रैक्टिस जरूर करें।इससे आपको शादी वाले दिन परेशानी नहीं होगी।

श्‍वेता

 ग्लास जैसी स्किन के लिए शहतूत फेस पैक

Skin Care