इन 8 तरीकों से बनाएं लौकी

निक्की मिश्रा

Recipe  

लौकी में बेसन, धनिया की पत्तियां और अदरक का टुकड़ा डालकर पकौड़े बनाएं।

लौकी के पकौड़े

लौकी, इमली, करी पत्ता और मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करके इसमें उबले मूंग के डाल डालें।

लौकी का सांभर

लौकी का रायता बनाने के लिए लौकी को कद्दू कस करें, इसमें दही डालकर राई का तड़का लगाएं।

लौकी रायता

लौकी में बेसन, जीरा डालकर पकौड़ी बनाएं, फिर प्याज, टमाटर की ग्रेवी बनाकर पकौड़े डालकर उबाल लें। 

लौकी कोफ्ता

कद्दूकस लौकी में बेसन, सूजी और प्याज मिक्स करके चीला तैयार करें।

लौकी चीला

लौकी को कद्दूकस करके पकाएं और इसमें दूध और चीनी डालकर हलवा तैयार करें।

लौकी हलवा

इसे तैयार करने के लिए लौकी को लच्छे की तरह कद्दूकस करें। इसमें चीनी और गुलाबजल डालें।

लौकी गुलाब लच्छा

घी, दूध, इलायची, मावा से इसे तैयार किया जाता है, इसमें ग्रीन कलर भी एड कर सकते हैं।

लौकी बर्फी

टमाटर से बनाएं 7 तरह की चटनी

निक्की मिश्रा

Recipe