निक्की कुमारी

Astrology 

पितरों की नाराजगी दूर करेगा किचन का यह मसाला,करें ये 5 उपाय: Pitru Paksha 2023

काले तिल और जौ के साथ पितरों को तर्पण करने से उनकी नाराजगी दूर होती है और घर में खुशहाली बनी रहती है। ऐसे में पितरों की नाराजगी दूर करने के लिए करें ये उपाय-

पितृ पक्ष की अमावस्या तिथि के दिन काले तिल को पानी में डालकर पितरों का नाम लेते हुए तर्पण करें। इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। ये एक कारगर उपाय है। 

काले तिल से तर्पण

अगर आप शनिवार के दिन काले तिल से सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं तो इससे पितरों को शांति मिलती है साथ ही शनि की साढ़े साती से भी बचते हैं। इससे दोष दूर होता है। 

तिल से दें अर्घ्य

पितरों की नाराजगी दूर करने के लिए तिल का दान करना बहुत ही फायदेमंद होता है। इसके लिए शनिवार के दिन काले तिल दान करने चाहिए। इससे पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है। 

काले तिल दान करे

पितरों की नाराजगी दूर करने और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए दूध, पानी और काले तिल से शनि की शिला का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने पर पितर खुश होते हैं। 

शनिदेव का अभिषेक

माथे पर तिलक लगाते समय उसमें थोड़े काले तिल मिला लें। यह शरीर के सातों चक्रों को नियंत्रित करने के साथ कई दोषों से मुक्ति दिलाने में भी मदद करता है। 

तिल का तिलक

दूध में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ पर अर्पित करें। जल को चढ़ाते समय ॐ भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें। इससे आपको कई दोषों से मुक्ति मिल सकती है। 

पीपल में डालें जल

निक्की कुमारी

इन 6 लोगों पर हमेशा होती है शनि की टेढ़ी नजर: Angry Shani Dev