निक्की मिश्रा
लखनऊ के आसपास रहने वाले लोग वीकेंड पर शांत वातावरण की तलाश कर रहे हैं, तो इन खूबसूरत जगहों पर जरूर विजिट करें।
लखनऊ से 231 किमी दूर चित्रकूट नजदीकी हिल स्टेशन है। मध्य प्रदेश में मौजूद ये हिल स्टेशन आध्यात्मिक महत्व भी रखता है।
चित्रकूट
चंपावत शहर, उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित एक प्राचीन पहाड़ी शहर है। यह लखनऊ से 286 किमी की दूरी पर है।
चंपावत
लखनऊ से 375 किमी की दूरी पर भीमताल स्थित है, जो घनी आबादी से अलग काफी शांत है। सुकून भरे पल के लिए यहां विजिट करें।
भीमताल
लखनऊ से सिर्फ 417 किलो मीटर की दूरी पर स्थिति मुक्तेश्वर अच्छे हिल स्टेशनों में से एक है। यह कुमाऊं की पहाड़ियों में स्थित है।
मुक्तेश्वर
लखनऊ से पंगोट की दूरी 400 किमी दूर है। प्रकृति प्रेमियों के लिए नैनीताल घूमने के साथ-साथ यह हिल स्टेशन परफेक्ट हो सकता है।
पंगोट
पिथौरागढ़ के सुरम्य शहर को कुछ लोग प्यार से मिनी कश्मीर कहते हैं। यह एक छोटा सा शहर है, ये दिसंबर के माह में बर्फ से ढकी होती हैं।
पिथौरागढ़
बिनसर लखनऊ के पास के हिल स्टेशनों में से एक है और अपनी असली सुंदरता और हरी-भरी हरियाली के लिए जाना जाता है।
बिनसर
निधि मिश्रा