प्रतिमा सिंह
पोषण की कमी को दूर करने के लिए स्किन सीरम मदद कर सकता है, इसके इस्तेमाल से रेडिएंट लुक पा सकते हैं।
यह सीरम हाइपरपिंगमिंटेशन, काले धब्बे और अनइवेन त्वचा के लिए बहुत प्रभावी बताया जाता है।
Minimalist Niacinamide सीरम 2% अल्फा अर्बुटिन
इसमें विटामिन-सी, विटामिन-ई और ह्यलुरॉनिक एसिड मौजूद है, जो स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है।
सेंट बॉटानिका विटामिन-सी फेशियल सीरम
विटामिन-सी और हल्दी से बना यह प्रोडक्ट आपकी त्वचा के लिए बेस्ट सीरम साबित हो सकता है।
मामाअर्थ विटामिन सी स्किन इल्यूमिनेट सीरम
त्वचा की रंगत को एक समान करता है और त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाता है। इसमें विटामिन ई भी होता है।
फॉक्सटेल सी 15% विटामिन सी सीरम
विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह सीरम त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
Luxura Sciences विटामिन C फेस सीरम
इस सीरम में विटामिन-सी, विटामिन-ई, ग्लिसरीन और ह्यलुरॉनिक एसिड,जैसे कई जरूरी प्राकृतिक तत्व हैं।
द बॉडी एवेन्यू विटामिन-सी फेशियल सीरम
यह सीरम प्रदूषण और सनटैन से त्वचा को बचाने के साथ ही उम्र बढ़ने के प्रभाव को रोकने में मदद कर सकता है।
एम कैफीन कॉफी हाइड्रेटिंग फेस सीरम
इस फेस सीरम का इस्तेमाल डलनेस, धब्बे व महीन रेखाओं को कम कर सकता है। डैमेज स्किन को ठीक करता है।
काया यूथ ऑक्सी-इन्फ्यूजन फेस सीरम
प्रतिमा सिंह