प्रतिमा सिंह
बॉलीवुड डीवाज ने लेदर आउटफिट्स को काफी पॉपुलर ट्रेंड बना दिया है। इसे स्टाइल करना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है।
लैदर आउटफिट्स को सही तरीके से स्टाइल किया जाए तो बहुत ही कमाल का लुक्स क्रिएट किया जा सकता है।
दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा,आलिया और अनुष्का लेदर स्कर्ट्स, पैंट्स और ड्रेसेस में नजर आती हैं।
धक-धक गर्ल स्ट्रैपी वेगन ब्लैक लेदर बॉडीकॉन ड्रेस में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
माधुरी दीक्षित
एक्ट्रेस ने ब्लैक और ऑफ-व्हाइट पैटर्न वाले लेदर से बनी मिनी स्कर्ट और टॉप पहनी है। साथ ही मैचिंग हील्स कैरी की है।
अनन्या पांडे
अभिनेत्री ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी है। वहीं मैचिंग ब्लैक बुट और ग्लव्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है।
एरिका फर्नांडीज
अभिनेत्री ने ग्रीन लेदर पैंट्स के साथ बैकलेस क्रॉप टॉप पहनी है। ये आउटफिट लोगों को बहुत पसंद आई थी।
दीपिका पादुकोण
कंगना रेड कलर की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। इस लेदर फैब्रिक की आउटफिट में हसीना के पोज काफी जानलेवा है।
कंगना रनौत