Hair Style Tips: शादी-पार्टी के लिए 10 मांग टीका हेयर स्टाइल

प्रतिमा सिंह

किसी भी लुक को खास बनाने के लिए एक अच्छा हेयरस्टाइल होना बहुत जरूरी है।

अगर हेयरस्टाइल सही तरीके से न की जाए तो मांग टीका का लुक खराब लगने लगता है।

इस हेयरस्टाइल के लिए मांग टिक्का को बालों के बीच में सेट करके बालों की साइड पार्टिंग करें।

मांग टिक्का सेंटर पार्टिंग हेयरस्टाइल के साथ भी बहुत अच्छा लगता है और ट्रेंडिंग भी रहता है। 

इस मांग टीका से आप अपने बालों को कर्ल करके खुला रख सकती हैं, जो बेहद खूबसूरत लुक देगा।

इस तरह का मांग टीका लाइटवेट होता है और ये मेसी हेयरस्टाइल पर ज्यादा अच्छा लगता है।

अगर आपका चेहरा छोटा और गोल है आप भी इस तस्वीर की तरह बालों को सेट कर सकती हैं।

इस तरह मांग टीका पहनने से आपका लुक खराब नहीं होगा और आपका चेहरा थोड़ा बड़ा दिखेगा।

छोटे बाल हैं तो  मांग सेगुन हेयरस्टाइल को चुनें। इसे स्लीक लो पोनीटेल के साथ पेयर करें।

कर्लिंग मशीन से एक वेवी हेयर स्टाइल बनाएं। सामने से बालों के दो सेक्शन लेकर पिन कर दें।

Paris fashion: पेरिस फैशन वीक में ब्लैक-गोल्डन रिवीलिंग टॉप में चमकीं डायना पेंटी

प्रतिमा सिंह