प्रतिमा सिंह
डायना पेंटी का फैशन काफी अच्छा है औऱ उनका हर अंदाज फैंस को दिवाना बना देता है।
डायना पेंटी के फैशन का जादू और मदमस्त अंदाज पेरिस फैशन वीक में भी देखने को मिल रहा है।
डायना पेंटी जानेमाने डिजाइनर राहुल मिश्रा की डिजाइन की हुई खूबसूरत ड्रेस में नजर आई।
जींस और गोल्डन हैवी बारीक इम्ब्रायडरी वर्क वाले ऑफ शोल्डर टॉप में डायना बेहद स्टनिंग लगी।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की,जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
पेरिस में हाउते कॉउचर फैशन वीक में डायना पेंटी अपने फैशन से सबको इंप्रेस करती आ रही हैं।
जॉर्जेस चक्र में डायना जार्जेस के ही खूबसूरत गोल्डन ब्लैक ब्लेजर स्टाइल शॉर्ट ड्रेस में दिखीं।
आपको याद दिला दें कि इससे पहले डायना ने कांस में भी अपने फैशन का जलवा दिखाया था।
स्वाति कुमारी