Basant Panchami

श्‍वेता

बसंत पंचमी के दिन क्यों पहनते हैं पीले रंग के वस्त्र, जानें महत्व

बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इस दिन विधिपूर्वक मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है।

इस बार माघ महीने में 14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने का बेहद महत्व है। आइए जानते हैं क्यों-

मां सरस्वती को पीला रंग बेहद प्रिय है। इस दिन पीले रंग का वस्त्र पहनने से सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है और विद्या की देवी मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं।

इस दिन सूर्य के उत्तरायण में रहने से सूर्य की किरणों से पृथ्वी पीली हो जाती हैं। सब कुछ पीला-पीला होता है, इसलिए इस दिन लोग पीले वस्त्र पहनते हैं।

मान्यता है कि इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करने से इंसान की कुंडली में बृहस्‍पति की स्थिति मजबूत होती है।

पीला रंग ऊर्जा और समृद्धि का प्रतीक माना गया है। यही वजह है कि इस खास अवसर पर पीले रंग का प्रयोग किया जाता है।

मां सरस्वती को पीले चावल बेहद प्रिय है, इसलिए इस दिन मीठे पीले चावल बनाकर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने के बाद भोग लगाएं।

बसंत पंचमी के दिन से ठंड में कमी आती है और वसंत ऋतु का आगमन होता है। इस समय चारों ओर सरसों के पीले फूल दिखाई देते हैं।

श्‍वेता

 ग्लास जैसी स्किन के लिए शहतूत फेस पैक

Skin Care