प्रतिमा सिंह

बालों को सही तरीके से धोने के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड

            Hair Care

गर्म पानी हेयर फॉलिकल्स को नुकसान पहुंचाता है। बालों को हर बार गर्म पानी से वॉश करने पर बाल टूटने लगते हैं। गर्म पानी की बजाय हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल अच्छा होता है।  

हर रोज हेयर वॉश करने से बाल ज्यादा कमजोर होकर आसानी से टूटने लगते हैं। हफ्ते में दो या तीन बार बालों को धोना बेहतर होता है। इससे बाल मजबूत और स्वस्थ रहेंगे।

बालों में ज्यादा शैंपू करने से बालों को कई तरह का नुकसान पहुंच सकता है। अधिक शैंपू का उपयोग बालों के नेचुरल ऑयल को हटाता है, जिससे बालों में रूखापन आने लगता है।

हेयरवॉश से पहले चौड़े ब्रिसल्स वाले डिटैंगलिंग हेयर ब्रश से अपने बालों तो अच्छे तरीके से सुलझा लें। इससे  बिना खींचे बालों में पड़ी गांठे और कर्ल्स को आसानी से हटाया जा सकता है। 

कई लोगों के बाल काफी डल एंड ड्राई होते हैं, जिन्हें धोने पर इनमें और ज्यादा रूखापन आ जाता है। ऐसे में बालों में नमी बनाए रखने के लिए हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल करें। 

शैंपू आपके बालों और स्कैल्प को साफ करता है और हेयर कंडीशनर बालों में नमी बढ़ाने का होता है। यह ड्राई हेयर को मॉइश्चराइज करते हैं, जिससे आपके बालों की चमक बढ़ती है।  

बालों को डीप कंडीशनिंग देने के लिए ये अच्छा तरीका है लेकिन इसे महीने में एक-बार ट्राई कर सकते हैं। बालों में नमी देने के लिए जैतून का तेल और शिया बटर के तत्वों वाले प्रोडक्ट को ही चुनें।

Skin Care: मानसून में कितनी बार फेसवॉश करना चाहिए 

प्रतिमा सिंह