प्रतिमा सिंह
_____
चेहर पर पिंपल्स या एक्ने के ठीक होने के बाद भी अक्सर इनके दाग रह जाते हैं। इससे हमारी खूबसूरती में दाग लग जाता है।
दाग-धब्बों को जड़ से हटाने के लिए कुछ नेचुरल फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं।
एक कटोरी में 1 टीस्पून हल्दी पाउडर लें और उसमें दही मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें। इस स्क्रब को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं।
हल्दी और दही
1 चम्मच ओट्स को दूध के साथ मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं फिर दस मिनट तक स्क्रब करें।
ओट्स और दूध
काले धब्बे दूर करने के लिए नींबू-चीनी का स्क्रब परफेक्ट है। इसके लिए नींबू के रस में 1 टेबलस्पून चीनी या शहद मिलाएं।
नींबू और चीनी
पपीते और अनानास को मैश कर लें। इसमें चीनी, ओट्स मिलाकर पेस्ट बनाएं। इससे चेहरे की मसाज करें। ये फल काले धब्बों को दूर करते हैं।
पपीता और अनानास
त्वचा के दाग-धब्बे दूर करने के लिए कॉफी और तेल को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इससे चेहरे की मसाज करें फिर सूखने पर धो दें।
कॉफी और नारियल
प्रतिमा सिंह