प्रतिमा सिंह

Skin Care: दुल्हन बनने जा रही हैं तो स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें ये चीजें

चेहरे पर जमा होने वाले प्रदूषण, धूल, मिट्टी जैसी गंदगी को साफ करने के लिए दिन में दो बार क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करें।इससे आपकी स्किन अंदर से साफ होगी और इसमें कसावट आएगी।

            क्लींजिंग 

अपनी स्किन के रूटीन में फेशियल ऑयल को जरूर शामिल करें। यह त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करते हैं और इनका इस्तेमाल करने से कुछ ही समय में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा। 

       फेशियल ऑयल 

महीने में दो बार नेचुरल चीजों से आप अपने चेहरे को फेशियल देना शुरू करें। यदि आपके पास ज़्यादा समय नहीं बचा है, तो आप पार्लर या घर पर महीने में दो बार गोल्ड फेशियल करवा सकती हैं।

           फेशियल 

अपने चेहरे पर कोई भी दाग नहीं चाहिए तो इसके लिए रोजाना सनस्क्रीन लगाएं। होने वाली ब्राइड्स कभी इसे स्किप ना करें। वरना टैनिंग और सनबर्न से आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।

      सनस्क्रीन ना भूलें

कोशिश करें कि धूप में ना निकलें। अगर ज्यादा जरूरी हो तो कम से कम बाहर जाएं। वरना आपकी स्किन डल एंड डार्क हो सकती है। ध्यान रखें कि बाहर जाने से पहले चेहरे को कवर करना ना भूलें। 

         धूप से बचाव 

अगर आप दुल्हन बनने वाली हैं तो आपको दिन के स्किन केयर ही नहीं बल्कि नाइट स्किन केयर रूटीन पर भी फोकस करना चाहिए क्योंकि रात में हमारी स्किन प्रोडक्ट्स को अच्छे से ऑब्जर्व करती है।

नाइट स्किन केयर रूटीन

केमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाने से अच्छा है कि आप नेचरली ग्लो के लिए  अपने चेहरे को नेचुरल चीजों का यूज करें। इससे आपका चेहरा जवां और खूबसूरत दिखेगा। पिंपल्स जैसी परेशानियां दूर रहेंगी।

          नेचुरल चीजें 

Skin care: एक्सपर्ट से जानें कैसे रखें सेंसिटिव स्किन का ख्याल

प्रतिमा सिंह