श्‍वेता

Skin care

दीपिका पादुकोण की ग्लोइंग स्किन का राज है चुकंदर का जूस, जानें बनाने का तरीका

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन कौन नहीं पाना चाहता? ऐसी स्किन पाने के लिए अक्सर लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है दीपिका पादुकोण जैसी टॉप एक्ट्रेसेस अपनी स्किन को नेचुरली पिंक और ग्लोइंग बनाने के लिए चुकंदर का जूस पीती हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट्स द्वारा यह दावा किया गया कि इस जूस को पीने से बॉडी में कई ऐसे तत्व रिलीज होते हैं जिससे स्किन दिनों-दिन चमकने लगती है।

इस चुकंदर जूस की रेसिपी एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर कई बार शेयर कर चुकी हैं। आइए जानते हैं इस जूस को बनाने की रेसिपी-

पुदीना, हरा धनिया, नीम के पत्ते, करी पत्ता और चुकंदर।

सामग्री

एक ब्लेंडर लें और उसमें पुदीना, धनिया, नीम के पत्ते, करी पत्ते, चुकंदर और पानी डालकर पीस लें। आपका जूस बनकर तैयार हो जाएगा।

रेसिपी

रोजाना सुबह खाली पेट चुकंदर के जूस का सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन काफी सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी।

श्‍वेता

 ग्लास जैसी स्किन के लिए शहतूत फेस पैक

Skin Care: