स्वाति कुमारी
रेड कलर के वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। कोहल आईज मेकअप के साथ उन्होंने स्टोन स्टडेड इयरिंग्स पहना है।
शिमर ग्रीन कलर के हॉल्टर नेकलाइन वाले गाउन के साथ करीना कपूर ने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।
ग्रीन क्रश्ड ऑफ शोल्डर गाउन के साथ बेबो ने स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाया है। न्यूड टोन मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज से लुक कंप्लीट किया है।
सिल्वर कलर के मेटैलिक ऑफ शोल्डर गाउन के साथ बेबो ने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है। आउटफिट के वेस्ट साइड में कट आउट की डिटेलिंग है।
शिमर ग्रीन प्लंजिंग नेक गाउन के साथ करीना ने बालों को ओपन रखा है। ड्यूई मेकअप के साथ उन्होंने गले में स्टोन स्टडेड पेंडेंट कैरी किया है।
ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में बेबो बेहद हॉट लग रही हैं। वेट हेयर स्टाइल और क्लासिक रेड लिपस्टिक से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।
ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर और प्लंजिंग नेक गाउन में करीना गॉर्जियस लग रही हैं। स्मोकी आईज़ और हाइलाइटेड चिक बोन्स से लुक निखर रहा है।
येलो थाई स्लिट गाउन के साथ करीना ने मैसी हेयर स्टाइल बनाया है, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है।
पेस्टल पिंक शिमर प्लंजिंग नेक गाउन के साथ एक्ट्रेस ने डायमंड एक्सेसरीज कैरी की है। खुले बाल और ग्लॉसी लिप शेड लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
एक्ट्रेस ने ऑरेंज सेटिन फेब्रिक वाले रुच्ड गाउन के साथ स्टोन स्टडेड इयरिंग्स पहना है। आउटफिट के स्लीव्स में कट आउट की डिटेलिंग है।
स्वाति कुमारी