निक्की कुमारी
lifestyle
रिच, रॉयल और क्लासी लुक के लिए सिल्क साड़ियों की वेरायटी हर महिला की अलमारी में जरूर होनी चाहिए। इन साड़ियों को पहनकर आप फंक्शन्स में जाएंगी, तो हर किसी की नजर बस आप पर ही टिकी रहेगी।
अगर आप राजस्थानी स्टाइल साड़ी पहनना पसंद करती हैं, तो आपको बांधनी सिल्क साड़ी को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। इसे पहनकर आप ट्रेडिशनल और बहुत ही रिच नजर आएंगीं।
बांधनी सिल्क साड़ी
आजकल टिश्यू सिल्क साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। लड़कियां इस साड़ी को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए ये साड़ियां बेस्ट हैं। इसे पहनकर आप काफी कंफर्ट फील करेंगी।
टिश्यू सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क पैर्टन वाली मलबरी सिल्क साड़ी काफी क्लासी दिखती हैं। ये साड़ी पहनकर आप सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल दिखने वाली हैं। रॉयल दिखने के लिए हर किसी के पास ऐसी एक साड़ी तो जरूर होनी चाहिए।
मलबरी सिल्क साड़ी
अगर आप अमीर दिखना चाहती हैं, तो आपको भी मैसूर सिल्क साड़ी पहननी चाहिए। शहतूत रेशम से बनाई जाने वाली ये साड़ी कर्नाटक के मैसूर जिले में तैयार की जाती हैं।
मैसूर सिल्क साड़ी
पटोला सिल्क बहुत ही महंगा होता है। इस सिल्क साड़ी को पहनकर बाहर निकलेंगी, तो हर कोई आपकी अमीरी के चर्चे करेगा। ये साड़ी क्लास को रिप्रेजेंट करती है। ये देखने में भी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत होती हैं।
पटोला सिल्क साड़ी
पैठानी भी सिल्क की एक वेरायटी है। इस साड़ी को औरंगाबाद के पैठण जिले में तैयार किया जाता है। इस साड़ी को बहुत ही महीन तरीके से तैयार किया जाता है। ये इंडिया की सबसे महंगी साड़ियों में गिनी जाती है।
पैठानी सिल्क साड़ी
निक्की कुमारी
घर पर Rose Water से बनाएं ये स्किन केयर प्रोडक्ट्स: Rose Water Products