अनंत-राधिका की हल्दी पर ये स्टार्स दिखीं बेहद खूबसूरत

FASHION

स्वाति कुमारी

ईशा अंबानी ने मल्टी कलर्ड हॉल्टर नेक गाउन पहना है। कफ इयरिंग्स और सटल मेकअप से लुक निखर रहा है।

गोल्डन जरी एंब्रॉयडरी वाले सूट में नीता अंबानी की अदाएं देखने लायक हैं। माथे पर टीका और होंठो पर मुस्कान लुक को परफेक्ट बना रही हैं।

मनुषी छिल्लर ने ऑरेंज लहंगे के साथ मैचिंग डीप नेक चोली पहना है। पेस्टल दुपट्टे और मिडिल पार्टिंग हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है।

जामदानी लहंगे-चोली में श्लोका अंबानी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। पोल्की जूलरी के साथ बालों में गजरा जच रहा है।

जाह्नवी कपूर येलो शिमर साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज़ में बेहद हॉट लग रही हैं। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने ड्रॉप डाउन इयरिंग्स कैरी किया है।

पीच कलर के अनारकली सूट के साथ अनन्या पांडे ने गोल्ड जूलरी कैरी किया है। बालों में बन बनाकर उन्होंने गजरा लगाया है।

राधिका मर्चेंट रेड लहंगे में प्यारी लग रही हैं। आउटफिट में सफेद रंग के धागों से बुनाई की गई है। डायमंड जूलरी लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।

श्लोका अंबानी के इन एथनिक लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी