श्‍वेता

घर पर इस तरीके से करें मैनीक्योर, बढ़ जाएगी हाथों की सुंदरता

Beauty Tips

हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए आप मैनीक्लोर करवाती रहती हैं। लेकिन कई बार आप पार्लर नहीं जा पाती हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर घर पर ही मैनीक्योर कर सकती हैं।

सबसे पहले, अपने नाखूनों पर लगी हुई नेल पॉलिश को पूरी तरह से हटा दें। अगर संभव हो तो नॉन-एसीटोन नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें।

नेल पॉलिश हटाने के बाद अब अपने नाखूनों को नेल कटर की मदद से थोड़ा काट लें और फिर फाइलर से उन्हें शेप दें।

एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें थोड़ा सा शैंपू डालकर हाथों को इसमें 3-4 मिनट के लिए भिगोकर रखें। इससे आपके क्यूटिकल सॉफ्ट होंगे और नाखूनों की गंदगी निकल जाएगी।

अपने हाथों को तौलिये से पोंछ लें और उसके बाद क्यूटिकल में क्रीम लगाकर मसाज करें। मसाज करते हुए क्यूटिकल्स को धीरे-धीरे पुश करें। ऐसा करते हुए ज्यादा प्रेशर न लगायें।

अब अपने हाथों पर मॉइश्चराइजर लगाकर इसे अच्छे से मॉइश्चराइज करें और कुछ देर बाद कॉटन की मदद से नाखूनों को साफ कर लें।

अपने नाखूनों पर ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश से बेस कोट लगाएं। इसके लिए आप व्हाइट नेल पेंट भी लगा सकती हैं। बेस कोट लगाने से आपकी नेल पॉलिश लंबे समय तक चलती है।

बेस कोट सूखने के बाद आपनी पसंद की नेल पेंट का थिन कोट लगाएं। इसके सूख जाने के बाद एक और कोट लगाएं और इसे अच्छे से सूखने दें।

श्‍वेता

Eye Makeup

मस्कारा लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान और नजर आएं बेहद खूबसूरत