निक्की कुमारी

Style

सामंथा रुथ प्रभु के लेटेस्ट ईयरिंग्स हर ओकेजन पर लगेंगे बेस्ट: Samantha Trendy Earrings

अगर आपको अपने ट्रेडिशनल लुक में एलिगेंस एड करना है, तो आपको इस तरह के व्हाइट पर्ल ईयरिंग्स जरूर ट्राई करने चाहिए।

व्हाइट पर्ल ईयरिंग्स

अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है, तो आपको इस तरह के यूनिक ईयरिंग्स को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। ये कमाल की लगती हैं। 

डिजाइनर गोल्डन ईयरिंग्स

अगर आप अपने स्टाइल में रॉयल टच एड करना है, तो आपको इस तरह की हैवी सिल्वर ईयरिंग्स को जरूर कैरी करना चाहिए।

डिजाइनर सिल्वर ईयरिंग्स

आजकल इस तरह की मल्टीलेयर पियर्सिंग काफी ट्रेंड में हैं। आपको भी सामंथा के इस ईयरिंग कलेक्शन से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। 

मल्टीलेयर स्टोन ईयरिंग्स

इस तरह के सिंपल गोल्डन हुप्स आपके लुक को क्लासी बनाने में मदद करेंगे। इसे पहनकर निकलेंगी, तो हर कोई बस आपको ही देखेगा। 

गोल्डन हुप्स

अगर आपको कुछ अलग ट्राई करना है, तो आपके लिए सामंथा की ये हैवी पर्ल ईयरिंग्स परफेक्ट रहेंगी। इसे स्टाइल करके आप सबसे अलग दिखेंगी।

हैवी पर्ल ईयरिंग्स

अगर आपको कुछ हैवी स्टाइल करना है, तो आपके लिए इस तरह की सिल्वर ऑक्सीडाइज ईयरिंग्स परफेक्ट रहेंगी। ये बहुत ही शानदार लगेंगी।

सिल्वर ऑक्सीडाइज ईयरिंग्स

निक्की कुमारी

दिल्ली के करीब इन जगहों पर मिलेगा मानसून का असली मजा: Monsoon Getaways From Delhi