बर्थडे गर्ल शिल्पा शेट्टी के ये देसी लुक्स हैं बेहद खास

FASHION

स्वाति कुमारी

अभिनेत्री ने पिंक शेड सिल्‍वर कलर गोटापट्टी वर्क वाला लहंगा चोली पहना है। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी उनकी खूबसूरती बढ़ा रही है।

शिल्पा ने शिमरी साड़ी के साथ मैचिंग ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज़ और डायमंड इयरिंग्स पहना है। आउटफीट में फ्रंट स्लिट की डिटेलिंग हैं।

मैरून शिमरी साड़ी को शिल्पा ने कैप स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ टीम अप किया है। वेवी हेयरस्टाइल में वो परी से कम नहीं लग रही हैं।

शिल्पा ने असिमेट्रिक ग्रीन कुर्ती के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड स्कर्ट कैरी किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एथनिक चूड़ियां पहनी है।

अभिनेत्री ने डीप नेक कटस्लीव ब्लाउज़ के साथ ज़िगज़ैग फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा कैरी किया है। उन्होंने बालों को बन लुक दिया है।

फोटो में शिल्पा ने भी पेप्लम टॉप को गरारे के साथ कैरी किया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पहनी है। 

शिल्पा ने फोटो में येलो कलर की धोती स्टाइल साड़ी को फ्लोरल प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। 

शिल्पा ने बेज और पिंक कलर के शरारा सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। उन्होंने चोकर नेकपीस के साथ लुक पूरा किया है।

येलो एंब्रॉयड्रेड लहंगे के साथ अभिनेत्री ने रॉ सिल्क मल्टी वर्क चोली पहनी है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

शिल्पा व्हाइट रैप कुर्ती को में टाइट फिटिंग गोल्डन-प्लीटेड लेगिंग्स के साथ स्टाइल किया है। बालों को उन्होंने कर्ल करके खुला रखा है।

प्रतिभा रांटा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी