प्रतिभा रांटा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

रेड कलर के प्लेन सूट के साथ प्रतिभा ने गोल्डन बॉर्डर वाला मैचिंग दुपट्टा पहना है। माथे पर बिंदी और कानों में झुमका उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।

नेवी ब्लू कलर के शिमर ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। रोज़ गोल्ड मेकअप के साथ उन्होंने अपने चिक बॉन्स को हाइलाइट किया है।

ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंटेड पेप्लम टॉप में एक्ट्रेस का लुक बेहद प्यारा लग रहा है। न्यूड बेस मेकअप के साथ उन्होंने ग्लॉसी पिंक लिपशेड चुना है।

पिंक शिफॉन साड़ी के साथ प्रतिभा ने व्हाइट निट्टेड ब्लाउज़ पहना है। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने कानों में ऑक्सीडाइज्ड झुमका कैरी किया है।

पिंक कलर के नॉटेड टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में प्रतिभा रांटा बेहद हॉट लग रही हैं। मिनिनल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने न्यूड बेस मेकअप किया है।

व्हाइट हॉल्टर नेक टॉप के साथ प्रतिभा ने ग्रीन फ्लेयर्ड जींस पहना है। रोज़ गोल्ड मेकअप के साथ उन्होंने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है।

वैकेशन पर एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का चेक प्रिंट वाला पफ स्लीव्स शॉर्ट ड्रेस पहना है। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने गले में पेंडेंट कैरी किया है।

ब्लैक कलर के कुर्ती के साथ प्रतिभा ने मैचिंग जरी एंब्रॉयडरी वाला नेट दुपट्टा कैरी किया है। माथे पर बिंदी और कानों में झुमका जच रहा है।

ब्लैक लेदर मिनी स्कर्ट के साथ एक्ट्रेस ने पीच कलर के फुल स्लीव्स टॉप और बूट्स पहना है। ग्लोइंग मेकअप लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

येलो कलर के एंब्रॉयडरी वाले साड़ी के साथ प्रतिभा ने पर्पल चोली कट ब्लाउज़ पहना है। मैसी हेयर बन के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

 'हीरामंडी' फेम ऋचा चड्ढा के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी