निक्की कुमारी
Style
एक क्लासी और सिंपल लुक के लिए आप बालों को स्ट्रेट रख सकते हैं। साथ में मिड पार्टेशन बहुत ही प्यारा लुक देता है।
स्ट्रेट मिड पार्टेड हेयर
अगर कुछ यूनिक और क्लासी ट्राई करना है, तो आपको लो पोनी के साथ इस तरह के मैसी पफ स्टाइल को रिक्रिएट करना चाहिए।
लो पोनी विद मैसी पफ
वेवी कर्ल्स हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं। ये आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे। इन्हें हर ड्रेस पर स्टाइल किया जा सकता है।
वेवी कर्ल्स
फिश टेल ब्रेड्स बहुत ही कूल लगती हैं। इसे आप किसी भी तरह के आउटफिट के साथ स्टाइल करके बला की खूबसूरत दिखेंगी।
फिश टेेल ब्रेड्स
अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट में कहर मचाना चाहती हैं, तो उसके साथ आपको लो मैसी बन स्टाइल करना चाहिए। ये शानदार लगेगा।
लो मैसी बन
एक परफेक्ट डेट नाइट और हॉट ड्रेस के साथ इस तरह के मैसी कर्ल्स बहुत ही अच्छे लगते हैं। इसे बनाना भी आसान है।
मैसी कर्ल्स
अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं, तो आपको एक्ट्रेस के इस टाइट कर्ल हेयर स्टाइल को ट्राई करना चाहिए।
टाइट क्लर्स
निक्की कुमारी
AC के बिल ने कर दिया है बेहाल, इन टिप्स से करें बचत: AC Using Tips