स्वाति कुमारी
बिजासन माता मंदिर में नौ देवियों की मूर्तियों स्थापित हैं। मंदिर का निर्माण इंदौरा के महाराजा शिवाजीराव होलकर ने करवाया था। जो भक्तों के बीच लोकप्रिय है।
बिजासन माता मंदिर
ये मंदिर सफेद पत्थर से बना है। मंदिर के अंदर का हिस्सा पूरी तरह से कांच का बना है। ये एक जैन मंदिर है। मंदिर में भगवान महावीर और तीर्थांकर मूर्तियां स्थापित हैं।
कांच मंदिर
बड़ा गणपति मंदिर, इंदौर के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में 25 फीट ऊंची गणेश जी की मूर्ती विराजमान है। इस मंदिर का निर्माण 1875 में किया गया था।
बड़ा गणपति मंदिर
खजराना गणेश मंदिर भगवान गणेश के सबसे शक्तिशाली मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में गणेश की मूर्ती के अलावा सभी भगवान की मूर्तियां भी स्थापित हैं।
खजराना गणेश मंदिर
इंदौर पहुंच पर्यटकों के बीच ये मंदिर काफी फेमस है। खाने की देवी अन्नपूर्णा को समर्पित इस मंदिर में सिवन, हनुमान और कालभैरव के भी मंदिर हैं।
अन्नपूर्णा मंदिर
इंदौर में पितरेश्वर हनुमान मंदिर के पूजन से पितृदोष से मुक्ति मिलती है। यहां पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन भी विशेष दिनों में होता है।
पितरेश्वर हनुमान मंदिर
देवगुराडिया शिव मंदिर भक्तों के बीच आस्था का केंद्र है। यहां के शिवलिंग को गुटकेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। शिवलिंग के अभिषेक के लिए जल गो-मुख से निकलता है।
देवगुराडिया शिव मंदिर
रणजीत हनुमान मंदिर इंदौर का फेमस टेंपल है। यहां पर हनुमानजी की ढाल और तलवार लिए मूर्ति विराजमान है। ये मंदिर सुबह से 6 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक खुला रहता है।
रणजीत हनुमान मंदिर
स्वाति कुमारी