निधि मिश्रा
कटा हुआ खीरा, ब्रेड स्लाइस, काली मिर्च पाउडर, टमाटर, प्याज, बटर, चाट मसाला और नमक।
सामग्री
सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड की किनारों को चाकू की मदद से काट लें।
स्टेप- 1
अब दोनों तरफ चम्मच की मदद से ब्रेड की स्लाइस पर अच्छे से बटर लगाएं।
स्टेप- 2
अब प्याज, खीरा और टमाटर को चाकू की मदद से स्लाइस में काट लें।
स्टेप- 3
फिर ब्रेड पर कटा हुआ खीरा, प्याज और टमाटर को रखकर दूसरे ब्रेड के स्लाइस को लगाएं।
स्टेप- 4
अब इस पर नमक, काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला अच्छे से छिड़क दें।
स्टेप- 5
तैयार है आपका खीरा सैंडविच। आप इसे मनचाहे आकार में काटकर चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।
स्टेप- 6
निधि मिश्रा